नर्सो के बगैर मेडिकल फील्ड कभी सम्पूर्ण नहीं हो सकती: डॉ विनीत महाजन

रिम्स सीटीवीएस विभाग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस
RANCHI: रिम्स के सीटीवीएस विभाग में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डा विनीत महाजन, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार,  परफ्यूजनिस्ट अमित सिंह सहित काफी संख्या में नर्सेस उपस्थित थे।
इस मौके पर सबों ने फ्लोरेंस नाईटेंगल के चित्र पर फूल माला अर्पित किया। और फ्लोरेंस नाईटेंगल के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन ने कहा कि फ्लोरेंस नाईटेंगल को लोग त्याग और सेवा की मूर्ति कहते हैं। डॉ महाजन ने कहा कि
12 मई पूरे दुनिया में वर्ल्ड नर्सिंग डे के रूप में मनाया जा रहा है। आज का दिन पूरे दुनिया में, आज का दिन नर्सेस के लिए विशेष दिन होता है।

 आज के ही दिन विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म दिन है।
फ्लोरेंस नाइटेंगल आज के ही दिन इटली के फ्लोरेंस शहर में पैदा हुई थी।
 आज उनका 200 वा जन्म दिन है। फ्लोरेंस नाइटेंगल को मॉडर्न नर्सिंग का जन्मदाता कहा जाता है। उन्होंने क्रीमिया के युद्ध में न जाने कितने मरीजों, असहाय,घायल ,विकलांग लोगो को दिन रात सेवा की।
इसलिए उन्हें लोग त्याग और सेवा की मूर्ति कहते है। अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे का इतिहास 1974से शुरू होता है।
 जब अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल से 12 मई को आधिकारिक तौर पर नर्सेस डे घोषित किया।और तब से 12मई देश और विदेश में नर्सेस डे के रूप में प्रचलित हुआ।
 हर साल नर्सिंग डे के लिए एक विशेष विषय रखा जाता है। इस वर्ष का विषय है  हमारी नर्स हमारा भविष्य।
मेडिकल के क्षेत्र में नर्सिंग के योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता।
जो मरीजों की दिन रात सेवा और देखभाल करती है। नर्स के बगैर मेडिकल फील्ड कभी सम्पूर्ण नहीं हो सकती। नर्स डॉक्टर की पूरक होती है। जिससे हम नर्सेस की जितनी सराहना करें कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….