छतीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का ईडी ने किया पर्दाफाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार

NEW DELHI: छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाले का ईडी ने पर्दाफाश किया है। इस घोटाले का मुक्य सरगना अनवर झेबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के शीर्ष राजनेताओं, नौकरशाहों की संलिप्तता की बात सामने आयी है।
ईडी ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चार दिनों की ईडी की हिरासत में जेल भेज दिया है।
ईडी ने जो जानकारी दी है वह काफी चौकाने वाले हैं। ईडी ने दावा किया है कि 2019 से 2022 के बीच दो हजार करोड़ के घोटाले और मनी लॉड्रिंग के सबूत मिले हैं।