इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का  सोमवार को होगा समापन, सीएम हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

जस्टिस आंनद सेन व डीसी राहुल कुमार सिन्हा पहुंचे ट्रेड

सुबह 11 बजे से खोल दिये जायेंगे ट्रेड फेयर के द्वार

 RANCHI: रविवार को खचाखच भीड़ के बीच जमकर हुई खरीदारी झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स की ओर से मोरहाबादी मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन सोमवार को होगा।

समापन समारोह में सुबह 11:30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ठ अतिथि में सांसद डॉ महुआ माजी उपस्थित रहेंगे।

वहीं, फेयर के अंतिम दिन लोगों की भीड़ को देखते हुए सोमवार आठ मई को सुबह 11 बजे ही लोगों का प्रवेश द्वार खोल दिया जायेगा।

ताकि फेयर के अंतिम दिन लोग अधिक से अधिक खरीदारी कर सके और विभिन्न उत्पादों पर मिल रहे छूट का लाभ उठा सके।

वहीं, रविवार की छुट्टी के कारण लोगों की भीड़ ट्रेड फेयर पहुंची। फेयर में सभी स्टॉलों में लोगों की खचाखच भीड़ रही। वहीं, ट्रेड फेयर में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगी। साथ ही टिकट कांउटर पर टिकट लेने के लिए लंबी लाइन दिखी। शाम चार बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था, जो देर रात्रि तक चला। लोग अपनी जरूरती की वस्तुएं की खरीदारी करते दिखे। वहीं, खाने का भी आनंद उठाया।

रविवार को जस्टिस आंनद सेन और रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ट्रेड फेयर का भ्रमण किया।

उन्होंने विभिन्न स्टॉलों को देखा और खरीदारी भी की। वहीं, झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिसएशन के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव और आइएमए रांची के वरिष्ठ डॉक्टर भी फेयर पहुंचे।

उनके आगमन पर झारखंड चैंबर की ओर से उन सभी का स्वागत किया गया।

मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, आंनद जालान, किशन अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा संगीतमय कार्यक्रम लोगों ने नये और पुराने गानों का लुफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….