मेडिका में सफलता पूर्वक किया गया चोंड्रोसारकोमा कैंसर का इलाज

RANCHI: भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञों की टीम ने हड्डियों के कैंसर के एक घातक कैंसर जिसे चोंड्रोसारकोमा के नाम से जाना जाता हैं।
उसे पूरी तरह से ठीक करने में सफलता हासिल किया है डॉक्टरों ने बताया की एक 32 वर्षीय महिला जो की पांच बच्चो की माँ है वो चलने, उठने बैठने में असमर्थ थी।
अत्यधिक दर्द से परेशान थी, कई हॉस्पिटलों में दिखाने के पश्चात मेडिका अस्पताल में आई जरुरी जाँच में पता चला की उसे दाहिने घुटने का चोंड्रोसारकोमा कैंसर है हड्डी का ये दुर्लभ ट्यूमर बेहद घातक होता है जो मुख्य रूप से युवा लोगों को प्रभावित करता है. पहले इसके उपचार में अक्सर पैर को हटाना शामिल होता था।
लेकिन कीमोथेरेपी और सर्जरी तकनीकों में हुई प्रगति के कारण, पैर या बाकि अंगों अब संरक्षित किया जा सकता है। महिला को डॉ गुंजेश सिंह द्वारा कीमोथेरेपी दी गई।
और डॉ सुरेश और डॉ कौशिक नंदी द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
डॉक्टरों का मेहनत रंग लाया डॉक्टरों ने महिला का पैर को बचाते हुए इस दुर्लभ कैंसर को पूरी तरह से ठीक कर इस महिला को नया जीवन जीवन दिया है।