Realme C35 स्‍मार्टफोन मार्केट में लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी C सीरीज के स्मार्टफोन Realme C35 को थाईलैंड में लॉन्च किया गा है। Realme C35 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। Realme C35 में Unisoc प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि Realme C25 को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। Realme C35 की भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Realme C35 की कीमत
Realme C35 को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,799 थाई बात यानी करीब 13,350 रुपये है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,299 थाई बात यानी करीब 14,500 रुपये है। Realme C35 को कंपनी की थाईलैंड साइट पर लिस्ट किया गया है। फोन को 6 जीबी रैम वेरियंट में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Realme C35 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Realme C35 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI R एडिशन दिया गया है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Realme C35 का कैमरा
रियलमी के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस मैक्रो और तीसरा ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Realme C35 की बैटरी
Realme C35 के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस है। फोन का वजन 189 ग्राम है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

खबरें एक नजर में….