Oppo Reno 7 5G फोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत व फीचर्स में क्‍या मिलता है खास

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले महीने ही अपने नए Oppo Reno 7 5G फोन को लॉन्‍च किया था अब इस फोन की प्री-बुकिंग भारतीय बाजार (Indian market) में शुरू हो गई है। Oppo Reno 7 5G को ओप्पो इंडिया की साइट और फ्लिपकार्ट से बुक किया जा सकता है। फोन के साथ 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo Reno 7 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर है।

Oppo Reno 7 5G की कीमत
Oppo Reno 7 5G के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। फोन को आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी बिक्री 17 फरवरी से होगी। फोन को स्टालाइट ब्लैक और स्टाररेल्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Oppo Reno 7 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
Oppo Reno 7 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 7 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

खबरें एक नजर में….