चेहरे की टेनिंग से हैं परेशान तो इस एक चीज की मदद से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली. सुंदर चेहरा किसे पसंद नहीं होता है? खासकर लड़कियां तो अपने चेहरे को सुंदर रखने के लिए तमाम तरह के ट्रिक अप्लाई करती हैं. उनके फेस पर जरा भी टेनिंग हो जाती है तो वह इतनी परेशान हो जाती है कि पूछो मत. तमाम तरह की चीजो के इस्तेमाल के बाद भी उनके चेहरे की टेनिंग दूर नहीं होती है. आज हमको कुछ जरूरी टिप्स बता रहें, जिससे आपको फेस की टेनिंग दूर करने में मदद मिलेगी.
नारियल के साथ मुल्तानी मिट्टी लगाने से टेनिंग होगी दूर
नारियल तेल के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल टेनिंग खत्म करने में मदद कर सकता है. मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस पैक के सूखने पर चेहरा नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर जरूर लगा लें. इससे आपके चेहरे पर चमक भी आएगी.
इन दो तरीकों से भी फेस की टेनिंग हो सकती है दूर
-नींबू भी चेहरे को चमकदार बनाने में सहायक होता है. चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए नींबू और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें मौजूद विटामिन सी टैन कम करता है, जबकि नारियल तेल चेहरे को पोषण के साथ-साथ मुलायाम बनाता है.
– इसके अलावा बैकिंग सोड़ा तो बेहद काम ही चीज है. नारियल तेल और बेकिंग सोडा का पेस्ट टैनिंग से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर उपाय माना जाता है. इन दोनों चीजों का पेस्ट तैयार करके अपने चेहरे पर लगाएं. इससे भी आपको जरूर फायदा मिलेगा.
बड़े कमाल का है नारियल
कुल मिलाकर नारियल का बेहद फायदेमंद है. इससे चेहरे को काफी फायदा पहुंचा है. बता दें कि ये नारियल ही है कि इसमें आपको मुल्तानी, बैकिंग सोड़ा और नींबू मिला कर लगा सकते हैं, जिससे आपको कई फायदे मिलेंगे. आपको ध्यान रखना होगा कि इसको हफ्ते में एक बार जरूर लगाना होगा. तभी उसका असर दिखेगा.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्यता सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. काई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.