नेपाल में ऊंची पहाड़ी से खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत
काठमांडू। मध्य-पश्चिमी नेपाल (Central-Western Nepal) के प्युथन जिले (pyuthan district) में आज सुबह एक पहाड़ी से एक जीप के खाई में गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत (Eight people died after the jeep fell into the ditch from the hill) हो गई। इस हादसा में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबके दो लोगों ने अस्पताल (admit to hospital) ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस निरीक्षक बेनी प्रसाद गैरे ने बताया कि सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।