वैलेंटाइन पर चाहते हैं आकर्षक लुक तो ट्राई करें ये टिप्‍स, दिखेंगे सबसे अलग

नई दिल्ली. वैलेंटाइन के दिन गर्लफ्रेंड के साथ डेट फिक्स किए हैं तो जरूरी है हैंडसम दिखें। जिससे कि पहली ही नजर में वो आपसे इंप्रेस हो जाए। लड़कियों को तो इस खास दिन पर तैयार होने की बेहद एक्साइटमेंट होती है। लेकिन लड़के भी कम नहीं होते। उन्हें भी लगता है कि हैंडसम लुक से पार्टनर को इंप्रेस किया जाए। अगर कप़ड़ों को लेकर दुविधा में पड़े हैं तो इनमे से कोई एक आपके लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाने में मदद करेगा।

जैकेट
जैकेट पहनकर बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के आप हैंडसम दिख सकते हैं। जैकेट सर्दी के मौसम में आपको गर्म रखने के साथ ही आपको कूल लुक भी देगा। तो इस बार बॉम्बर जैकेट के साथ खुद की पर्सनैलिटी के साथ चार्म जोड़ें।

डेनिम है कूल
वैलेंटाइन डे के दिन अपनी परफेक्ट मैच को इंप्रेस करना है तो जरूरी है आपका लुक भी काफी कूल दिखे। अगर आप कंफ्यूज है कि क्या पहनें तो डेनिम शर्ट परफेक्ट च्वॉइस होगी। स्लिम फिट डेनिम की शर्ट आपके लुक को और भी ज्यादा हैंडसम बनाएगी। इस शर्ट को किसी ट्राउजर के साथ मैच कर पहनें। बस ये क्लासी लुक जरूर इंप्रेस करेगा।

अगर आप कैजुअल लुक पसंद करते हैं तो ब्लेजर भी ट्राई कर सकते हैं। ये सेमी कैजु्अल लुक आपकी लेडी लव को जरूर पसंद आएगी। डेट नाइट के लिए ब्लेजर आपके लुक में बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के चार्म जोड़ेगा। वहीं ध्यान रखें कि परफेक्ट ड्रेसिंग सेंस के साथ ही सही परफ्यूम भी जरूरी है। हमेशा लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम का इस्तेमाल करें। जो आपके बॉडी पर टिका रहे।

अगर आप चाहते हैं कि सिंपल लुक के साथ ही गर्लफ्रेंड को इंप्रेस किया जाए। तो एक सिंपल सी क्रिस्प शर्ट को भी आप पहन सकते हैं। ये आपके ऊपर हमेशा जंचेगी। वहीं एक परपेक्ट शूज का पेयर भी बहुत जरूरी है। ये आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

खबरें एक नजर में….