अगला राष्ट्रपति कौन

25 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति पद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस पद के लिए चुनाव प्रक्रिया 5  महीने बाद शुरू हो जाएगी।अगला राष्ट्रपति कौन हो सकता है इसके लिए बीजेपी और आर एस एस में मंथन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। पांच महीने बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले BJP और RSS में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू हो चुका है।

राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए BJP और RSS में चार नामों को लेकर सबसे अधिक चर्चा है। इनमें यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू प्रमुखता से शामिल हैं। हालांकि PM नरेंद्र मोदी आखिरी मौके पर नया नाम लाकर सबको चौंका भी सकते हैं, जैसा कि अक्सर देखने को मिला है।

पीएम की कार्यशैली चौंकाने वाली

मौजूदा समय में आर एस एस एवं बीजेपी राष्ट्रपति पद के लिए जिस पर विचार कर रही है, इसमें भी कुछ परिवर्तन हो सकता है। क्योंकि PM नरेंद्र मोदी की कार्यशैली हमेशा सबको चौंकाने वाली रही है। जिस व्यक्ति की कहीं कोई चर्चा नहीं होती, उसे लेकर मोदी आते हैं। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी जब बनाया गया तो, उस समय किसी ने भी कोविंद का नाम नहीं लिया था।

 

खबरें एक नजर में….