भारत में आयोजित हो सकता है आईपीएल का 15वां सीजन

 

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 15वां सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने जा रहा है. और मई के आखिरी हफ्ते में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बात की पुष्टि खुद BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने की है. साथ ही उन्होंने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान किया है. जय शाह ने जोर देते हुए ये भी कहा कि IPL 2022 का आयोजन भारत में कराने की पूरी कोशिश हो रही है.

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ IPL सीजन का आयोजन UAE में हुआ है. हालांकि 2021 में BCCI ने खाली भारतीय स्टेडियम्स में IPL का आयोजन कराया था. लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट पर ब्रेक लग गया. बाद में सितंबर के महीने में UAE में बचे हुए मुकाबले खेले गए. न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए जय शाह ने कहा,

‘मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि IPL का 15 वां सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा. ज्यादातर टीम मालिकों ने इच्छा ज़ाहिर की है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो. BCCI भी IPL 2022 को भारत में कराने के लिए उत्सुक है, जिसमें दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ भी हिस्सा लेंगी.’

जय शाह ने आगे कहा,

‘मैं आपको बता सकता हूं कि हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि IPL भारत में आयोजित हो. BCCI ने पहले भी अपने स्टेकहोल्डर्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया है. साथ ही हम प्लान B पर भी काम करेंगे. क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट के आने की वजह से खतरनाक स्थिति बनी हुई है. मेगा ऑक्शन  12-13 फरवरी को होगा. और हम उससे पहले वेन्यू पर अंतिम फैसला लेंगे.’

खबरें एक नजर में….