निर्भया को न्याय दिलाने वाली वकील बीएसपी में शामिल
7 साल 3 माह 3 दिन में निर्भया कांट के आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली वकील बीएसपी में शामिल
दिल्ली के निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने वाली वकील सीमा कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी में शामिल। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सीमा को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।
इटावा के लखना गांव की रहने वाली सीमा ने कानून की पढ़ाई के साथ कानपुर से वकालत की प्रैक्टिस शुरू की थी। कानपुर में हालात अच्छे नहीं होने के कारण वो दिल्ली चली गईं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई पूरी की।
अब सवाल है की राजनीति के लिए बीएसपी ही क्यों ?
बसपा जॉइन करने के बाद सीमा ने कहा कि मुझसे ये सवाल किया जाएगा कि मैंने यही पार्टी क्यों जॉइन की, तो मेरा जवाब यही होगा कि एक बेटी संघर्ष करके 4 बार यूपी की मुख्यमंत्री बनती है। उसने देश ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया। बसपा के कार्यकाल में मायावती ने दिखा दिया कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए गए संविधान का पालन कैसे किया जाता है ।सीमा ने कहा- दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दरिंदो को मैने फांसी की सजा दिलवाई। दिल्ली में एक बेटी के साथ हुई दरिंदगी बताती है कि वहां लॉ-एंड-आर्डर पूरी तरह से फेल है। मायावती की सरकार में यूपी में बेटियां सुरक्षित महसूस करती थीं। अगर मायावती पांचवी बार यूपी की सीएम बनती हैं, तो प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।