NEET UG COUNSELLING 2021 : राउन्ड 1 की कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से , जाने प्रक्रिया ।
देश के सभी मेडिकल कॉलेजेस , AFMC/ ESIC , AIIMS, JIPMER में 15% सीट पर ( ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत) एडमिशन के लिए कॉउन्सलिंग की प्रक्रिया शुरू ।
मेडिकल कॉउन्सलिंग कमिटी ( MCC) ने NEET UG 2021 के लिए राउन्ड 1 की कॉउन्सलिंग की प्रक्रिया आज यानि 19 जनवरी, 2022 से अपने आधिकारिक वेबसाईट mcc.nic.in पर शुरू कर दी है । राउन्ड 1 की कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी । बता दे की देश के सभी मेडिकल कॉलेजेस, AFMC/ ESIC ,AIIMS, JIPMER में 15% सीट पर ( ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत) एडमिशन के लिए कॉउन्सलिंग कराई जाएगी । वैसे विद्यार्थी जिन्होंने NEET UG 2021 परीक्षा मे क्वालीफ़ाई किया है ,उन्हे यह सलाह दी जाती है कि MCC के ऑफिसियल वेबसाईट mcc.nic.in पर जाकर खुद को नीट यूजी 2021 के राउन्ड 1 की कॉउन्सलिंग के लिए पंजीकृत करे ।
देखे NEET UG 2021 कॉउन्सलिंग शेडुल
कार्यक्रम राउन्ड 1 राउन्ड 2 राउन्ड 3
रेजिस्ट्रैशन/ पेमेंट 19 जनवरी से फरवरी 9 से 14, मार्च 2 से 7
24 जनवरी, 2022 2024 2022
चॉइस फिलिंग/लॉकिंग जनवरी 20 से 24 फरवरी 10 से 14 मार्च 3 से 7
सीट अलॉटमेंट जनवरी 27 से 28 फरवरी 17 से 18 मार्च 10 एवं 11
रिजल्ट जनवरी 29 फरवरी 19 मार्च 12
रिपोर्ट टू कॉलेज जनवरी 30 से 4 फरवरी फरवरी 20 से 26 मार्च 13 से 19
कॉउन्सलिंग के लिए खुद को कैसे करे पंजीकृत ?
- आधिकारिक वेबसाईट nic.in पर जाए ।
- यूजी मेडिकल कॉउन्सलिंग को चुने ।
- नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे ।
- सारी जानकारियाँ जैसे :- अपना नाम , जन्म की तारीख , रोल नंबर , ऐप्लकैशन नंबर, माता का नाम आदि ।
- यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे इसके बाद नीट कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरे ।
- अपने स्कैन डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद फ़ीस जमा करे ।
- अंत में कंफर्मेशन पेज का प्रिन्ट आउट निकाल ले ।
किन – किन कोर्सेज एवं कितने सीटों के लिए हो रही है कॉउन्सलिंग ?
बता दे की NEET UG 2021 कॉउन्सलिंग देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 89,395 M.B.B.S , 27,948 BDS , 5,272 आयुष और 603 Bvsc कोर्सेज के सीटों पर एडमिशन के लिए हो रही है । इसके साथ ही कॉउन्सलिंग से B.SC Nursing एवं लाइफ साइंस कोर्सेज में भी एडमिशन होता है ।