MP कॉलेज एगजामिनेशन : ऑफलाइन होंगे कॉलेजों के एग्जाम , जानिए उच्च शिक्षा मंत्री का बयान ।

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक मे फैसला लिया है कि सभी कॉलेजों में परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड में ही ली जाएगी ।

बता दे कुलपतियों की बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने बताया की किसी भी यूनिवर्सिटी के कुलपति को ऑफ़लाइन मोड मे परीक्षा कराने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है ।

क्या होगा अगर कोई स्टूडेंट कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है ?

 उच्च शिक्षा मंत्री के अनुसार अगर कोई स्टूडेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसे  विश्वविद्यालय प्रबंधन को कोरोना पॉजिटीव होने का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा । विद्यार्थियों को 10 दिन के बाद फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा यानि किसी भी स्थिति में कोई भी विद्यार्थी पेपर देने से वंचित नहीं रहेगा ।

स्टूडेंट कर रहे ऑनलाइन परीक्षा की मांग

 पूरे मध्यप्रदेश में कॉलेज स्टूडेंट द्वारा कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराने के फैसले का काफी विरोध किया जा रहा है । आज यानि मंगलवार को विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया और अनलाइन मोड में परीक्षा कराने की मांग की । छात्र- छात्राओं का कहना है की इस बार आधे से ज्यादा सत्र में ऑनलाइन क्लासेस ही संचालित हुई है , ऐसे में अब परीक्षाएं भी ऑफलाइन मोड की जगह ऑनलाइन मोड मे ही आयोजित कराई जानी चाहिए ।

सीएम के हस्तक्षेप के बाद R.G.P.V की परीक्षाएं ऑनलाइन ही हो रही आयोजित 

बता दे की मध्यप्रदेश मे कॉलेजों में 16 दिसम्बर से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जानी थी । इस आदेश के बाद R.G.P.V ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने का फैसला किया , लेकिन छात्र – छात्राओं ने ऑनलाइन ही परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर मांग की थी , इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित हो रही है ।

बता दे की उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को छात्रों की संख्या, उपलब्ध जरूरी संसाधनों के आधार पर ( ऑफलाइन और ऑनलाइन ) स्वयं के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर छूट दे रखी है ।

खबरें एक नजर में….