पाबंदियों के बीच, बिहार में एक बार फिर शराब का खुला भेद
नालंदा ( Bihar):- बिहार एक बार फिर सुर्खियों में है इसका कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में जहरीली शराब की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है घटना के बाद नीतीश पर बीजेपी ने सवाल उठाएं बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल नीतीश पर एवं पुलिस पर बरसते हुए कहां की अगर शराबबंदी लागू करना है तो सबसे पहले नालंदा प्रशासन द्वारा गलत बयान देने वाले उस बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन का काम जिला चलाना होता है ना कि जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों को अजीबोगरीब बीमारी से मरने का कारण बताना यह बताता है कि प्रशासन स्वयं शराब माफिया से मिला हुआ है और उनकी करतूतों को छिपाने का काम कर रहा है इन्होंने सब फेसबुक पर अपनी बातें लिखी हुई है इतना ही नहीं बीजेपी ने पत्र लिखकर शराबबंदी पर सवाल भी उठाए हैं, बीजेपी के इस सवाल से अभी सीएम नीतीश ने चुप्पी साधी हुई है देखना होगा की नीतीश इस पर बीजेपी को क्या जवाब देते हैं।
इससे पहले गोपालगंज में भी ऐसी घटना हुई थी जहां पर 20 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से हुई थी उस वक्त भी काफी बिहार सुर्खियों में रहा सन 2016 में बिहार की सरकार शराब पर पाबंदी तो लगा दी लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर लगता है कि यह सब कागजों तक ही सीमित है जमीनी हकीकत कुछ और है ।