Neet – PG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 12 मार्च को होंगे एग्जाम ।
Neet- PG रजिस्ट्रेशन 2022 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइनसेज् ( NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( नीट पीजी 2022 ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर दी है । रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 फरवरी ,2022 रात 11: 55 मिनट तक चलेगी । इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है ।
बता दे की Neet- P.G 2022 परीक्षा 12 मार्च , 2022 को आयोजित की जाएगी जिसका एडमिट कार्ड 7 मार्च , 2022 को जारी किया जाएगा । ( NBEMS) के अनुसार Neet P.G 2022 परीक्षा के नतीजे 31 मार्च , 2022 को जारी किए जाएंगे ।
क्या है परीक्षा का पैटर्न ?
कंप्युटर आधारित होने वाले इस परीक्षा में मल्टीपल चॉइस बेस्ड 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवरों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा ।
Neet P.G 2022 :कैसे करे रजिस्टर
- NBEMS के आधिकारिक वेबसाईट nbe.edu.in पर जाएं
- होम पेज पर दिख रहे Neet pg 2022 लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलते ही रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मिलेगा
- जरूरी दस्तावेजों के साथ ऐप्लकैशन फार्म भरे ।
- पेमेंट करे ।
- कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर ले ।
कौन कर सकता है आवेदन ?
नीट पीजी 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास M.B.B.S की डिग्री होनी चाहिए साथ ही एक साल की इंटर्नशिप भी होनी चाहिए ।
क्या है आवेदन शुल्क ?
बता दे की जनरल कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4,250 रु आवेदन शुल्क है वही एससी, एसटी और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 3,250 रु आवेदन रखा गया है । अधिक जानकारी के लिए nbe.edu.in पर जाए ।