MPSC का रिजल्ट घोषित
सुविचार
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाए रास्तों को चुने
राज्य सेवा प्री एग्जाम 2020 में 7711 और राज्य वन सेवा प्री 2020 में 3129 अभ्यर्थी क्वालीफाई
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शनिवार को राज्य सेवा प्री 2020और राज्य वन सेवा प्री परीक्षा 2020का रिजल्ट घोषित कर दिया है।जुलाई 2021 में हुई इस एग्जाम के रिजल्ट का अभ्यर्थी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
राज्य में कुल 7711अभ्यर्थी, राज्य वन सेवा में 3129अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए है।ये अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया पूरी कर मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। राज्य सेवा प्री एग्जाम 2020 पिछले साल 20जुलाई को आयोजित की थी, जबकि राज्य वन सेवा प्री एग्जाम 25 जुलाई को हुई थी।खास बात यह है की सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश के पत्र एफ 7/46/2020/आ. प्र/एक दिनांक 15 दिसंबर 2020 के परिपालन में अनारक्षित श्रेणी के पदों को40% मान्य करते हुए और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत यथावत रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020का प्री का रिजल्ट घोषित किया है।
जानिए किस केटेगरी में कितना रहा कट ऑफ
ओबीसी वर्ग का चयन 27% के अनुपात में
उम्मीदवारों प्री एग्जाम के लिए 20 गुना+ समान अंक प्राप्त प्रावधिक रूप से क्वालीफाईड 7711 अभ्यार्थी की सूची जारी की है इसी प्रकार राज्य वन सेवा प्री 2020 के 3129 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है।
यानी कुल पदों के मुकाबले 20 गुना उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया है ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के चलते आयोग ने सामान्य प्रशासन की सिफारिश मानते हुए ओबीसी वर्ग का चयन तो 27% के अनुपात में किया है वही अनारक्षित वर्ग के भी 40% उम्मीदवारों का चयन किया है।
आवेदन पत्र भरने की तारीक होगी घोषित
इन एग्जाम में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है वे आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे यानी अब इनके लिए आवेदन पत्र भरने की तारीक घोषित की जायेगी ।इसके बाद मेन्स एग्जाम होगी । संभवत आगामी तीन माह बाद ये एग्जाम हो सकते है ।
ब्यूरो रिपोर्ट हिंदुस्थान समाचार भोपाल
खुशी गोस्वामी
अभ्यर्थियों में उत्साह
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]