बिना मेकअप ऐसी दिखती है करीना कपूर खान, शेयर की सेल्फी फैंस ले रहे मजे
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड ग्लैमरस मॉम (hot and glamorous mom) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हर वक्त किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. जैसा कि आप सभी को पता है करीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर (Photos Share) करती रहती हैं.
करीना अपनी फैमिली, दोस्तों की तरह ही अपने इंस्टा फैन का भी खास ख्याल रखती है और यही वजह से है कि वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अब एक बार फिर से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सेल्फी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की यह तस्वीर इसलिए भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि इस तस्वीर में एक्ट्रेस मेकअप के नाम पर सिर्फ काजल लगाए हुए हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की यह तस्वीर देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वीकेंड पर चिल कर रही हैं. इस फोटो में करीना व्हाइट कलर की टी- शर्ट पहनी नजर आ रही हैं और सोफे पर बैठी दिख रही हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक्ट्रेस का यह अंदाज फैंस को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढ़ा’ है. इसे चंदन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म टॉम हैक्स की क्लासिक हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की बॉलीवुड रीमेक है. आपको बता दें कि करीना और आमिर की साथ में यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘तलाश’ और ‘3 इडियट्स’ में साथ नजर आ चुके हैं.