देश के दो बड़े पत्रकारिता के पढ़ाई कराने वाली संस्थान की एक जैसी टैगलाइन

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के संशोधित लोगो का लोकार्पण संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने किया।

संशोधित लोगो का अनावरण करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि आईआईएमसी का लोगो वर्ष 1966 में डिजाइन किया गया था, लेकिन अभी तक उसमें टैगलाइन और संस्थान का नाम शामिल नहीं था. इस कारण आईआईएसमी के संशोधित लोगो को डिजाइन किया गया. संशोधित लोगो में आईआईएमसी के नाम के साथ आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत:’ टैगलाइन को जोड़ा गया है, जिसका अर्थ है हमें सब ओर से कल्याणकारी विचार प्राप्त हों’.

इससे पहले यह टैगलाइन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की थी और अब यह आईआईएमसी की भी होगी।

इस बात पर खुशी जताते हुए आईआईएमसी के पूर्व डायरेक्टर जनरल और वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने आईएमसी के महानिदेशक को बधाई दी।

खबरें एक नजर में….