अक्सर क्यों रो देती है निया शर्मा, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा, ये है बड़ी समस्या
मुंबई। निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ (Phoonk Le) 10 जनवरी को रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर हर पार्टी में निया का ये गाना छाया हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में निया अपने सेक्सी और सिजलिंग डांस मूव्स के लिए बहुत तारीफें पा रही हैं. लेकिन उन्होंने अब अपनी एक बीमारी को लेकर खुलासा किया है. जिसके कारण वह शूट के दौरान भूखी रहने को मजबूर हो गई थीं.
म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करते हुए, निया शर्मा ने अपने शरीर के मुद्दों के बारे में बात की. उन्होंने शेयर किया कि गाने के लिए पेट सपाट रखने के लिए उन्होंने खाना बंद कर दिया था. आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने में अपने ब्लोटिंग प्रोब्लम के बारे में बात की है.
निया ने कहा, ‘मुझे पेट में सूजन (ब्लोटिंग) की समस्या है, शायद यह मेरे दिमाग में था कि मैं एक ऐसी लड़की हूं जो हर समय पतली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. मुझे इस बात को समझने में सालों लग गए कि साल में 365 दिन मेरा पेट सपाट नहीं हो सकता. यह संभव नहीं है, क्योंकि मैं खाऊंगी, मैं जैसे ही अपने पेट में पानी डालूंगा, यह फूल जाएगा. कभी-कभी मैं किसी भी तरकीब से इस प्रोब्लम से निपट नहीं पाती. मैं अंत में रोती हूं, मुझे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.’
निया ने आगे कहा कि ‘फूंक ले’ वीडियो की शूटिंग से पहले वह ‘कांप’ रही थीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि अगर शूटिंग से पहले मेरा थोड़ा पेट बाहर हो जाता, तो मैं डांस नहीं करती. ऐसे मौके पर मैं पागल हो जाती हूं, यह बहुत बुरी चीज है.’