ऑर्गेना साड़ी में दिखा कीर्ति कुल्हारी का आकर्षक लुक, फैशन स्टाइल आपको भी आएगा पसंद
नई दिल्ली। कीर्ति कुल्हारी अपने अतरंगी लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस का फैशन स्टाइल हमेशा टॉप पर रहता है। क्रीति के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है, ऐसे में लड़कियां उनके लुक्स को पूरी तरह से कॉपी करना पसंद करते हैं। क्रीति के हेयरस्टाइल्स भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेहद खूबसूरत लुक शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आ रही हैं। कीर्ति ने डिजाइनर हाउस एकाया बनारस की एक गुलाबी रंग की साड़ी को चुना है। गुलाबी साड़ी के साथ मेचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को बेहद खूबसूरती से पेयर किया है।
कैसा है लुक
कीर्ति ने सुरभि डिडवानिया के मोटिफ्स के शेल्फ से सिल्वर स्टेटमेंट नेकपीस के साथ अपने लुक बोहो वाइब्स एड किया है। उन्होंने अपने लुक को मिनरली स्टोर के ईयररिंग्स और आम्रपाली ज्वेल्स के सिल्वर ब्रेसलेट्स से एक्सेसराइज किया है। एक्ट्रेस को फैशन स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा द्वारा स्टाइल किया गया है।
कैसा किया है मेकअप
हेयरस्टाइल की बात करें को कीर्ति ने अपने बालों की पोनीटेल बनाई है और अपने फ्रिंज को खुला छोड़ा है। मेकअप आर्टिस्ट श्वेता मेलवानी की मदद से कीर्ति ने ग्रे आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा, आइब्रो, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के साथ मेकअप को कंपलीट किया है।
ब्लाउज पर टिकी निगाहें
अक्सर लोगों को देखा गया है कि वह इन दिनों साड़ी के साथ कंट्रास्ट का ब्लाउज पहनते हैं, लेकिन क्रीति ने इस माइंड सेट से बदल दिया है। उन्होंने पिंक रंग की साड़ी के साथ मेचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।