एक्ट्रेस Dia Mirza ने सौतेली बेटी संग लगाए ठुमके, देखें वीडियो
नई दिल्ली। एक्ट्रेस और पर्यावरणविद दीया मिर्जा (Dia Mirza) बीते साल अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं. इससे ज्यादा चर्चा शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके बच्चे के जन्म पर हुई. लेकिन इस सबसे अलग दिया ने अपने और अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी (Samaira Rekhi) की बॉन्डिंग से सबको चौंकाया है. शादी के बाद से अब तक कई बार दोनों की केमिस्ट्री सामने आई है. अब दीया ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समायरा के संग ठुमकती दिख रही हैं.
दीया मिर्जा ने अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी (Samaira Rekhi) के साथ वर्ल्ड फेमस सिंगर एकॉन के एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग पजामा पहने नजर आ रही है और वे एकॉन के गाने बनंजा पर थिरक रहे हैं. देखिए ये वीडियो…
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘जंगली बनो. आजाद रहो. हम हमेशा साथ में डांस करेंगे.’ इस वीडियो को अब तक 93,6000 से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं. लोग दोनों की जोड़ी और प्यार की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग दीया के टैरिस गार्डन की भी तारीफ कर रहे हैं.
समायरा दीया के पति वैभव रेखी और उनकी पूर्व पत्नी सुनैना की बेटी हैं. दीया और वैभव रेखी ने पिछले साल एक निजी समारोह में शादी की थी. उनका पहला बच्चा मई 2021 में पैदा हुआ. उन्होंने उसका नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है.