इंतजार खत्‍म: भारत में लॉन्‍च हुआ Vivo Y33T फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए Vivo Y33T स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले सप्ताह भारत (India) में लॉन्च हुए Vivo Y21T का अपग्रेडेड वर्जन है। Vivo Y33T को पहले के मुकाबले अधिक रैम और अपग्रेडेड कैमरे के साथ पेश किया गया है। Vivo Y33T में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी है।

Vivo Y33T की कीमत
Vivo Y33T की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है और फोन को एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। Vivo Y33T मिडडे ड्रीम और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो के स्टोर से खरीदा जा सकता है। बता दें कि Vivo Y21T को पिछले सप्ताह ही 16,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Vivo Y33T स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y33T में FunTouch OS 12 है। इसके अलावा इस फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम की भी सुविधा है।

Vivo Y33T का कैमरा
Vivo Y33T में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए वीवो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y33T की बैटरी
वीवो के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 182 ग्राम है।

खबरें एक नजर में….