प्रदेश में करोना से हाहाकार
भोपाल (Bhopal):- हम अगर देखें देश में तो दिन पर दिन करोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है अगर इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है वह राज्य महाराष्ट्र ,दिल्ली ,पश्चिम बंगाल ,केरल ,गुजरात, एवं उत्तर प्रदेश तथा बिहार है हम अगर पूरे देश में बात करें तो करोना बूरी तरह फैल चुका है हम वही 24 घंटे में बात करें तो 1,80000 लगभग कोरोना के केस आए हैं जो चिंता का सबब बना हुआ है
हम अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो वह भी करो ना से अछूता नहीं है यहां पर भी करो ना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है हम अगर मध्य प्रदेश में बात करें 24 घंटे में कोरोना के केस कि तो काफी बढ़ोतरी देखी गई है हम अगर देखें तो मध्य प्रदेश के 4 बड़े शहर जो करो ना की मार झेल रहे हैं अगर हम 24 घंटे में बात करें इंदौर की तो इंदौर में सबसे ज्यादा 948 मरीज मिले हैं वहीं भोपाल में 562 केस मिले हैं जिनमें 39 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं ग्वालियर में 333 तथा जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले हैं और मध्य प्रदेश के कई जिलों में करो ना है कि मार देखी जा सकती है ।