कोरोना के चलते बेहाल किसान अब ओलों का कहर
निवाड़ी (Niwar) : शनिवार की देर रात निवाड़ी जिले में ओलावृष्टि ने इस प्रकार से कहर मचाया की किसान अपना माथा टेक बैठ गए और हे भगवान( Hey God) पुकारने लगे(Magarpur, Kanora, Khiston, and nearby villages) मगरपुर, कनौरा, ख़िस्टोन, नेरबी आदि गांव में किसान की फसल चौपट हो गई। किसान अपनी दर्द भरी दासता सुनाते हुए कहता है, एक तो ऊपर से कोरोना ने कोहराम मचा रखा है और अब भगवान आपने ओला वृष्टि का यह मंजर मेरे सर पर रख दिया है अब मैं क्या करूं ?
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुई अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, की प्रदेश के जितने भी जिलों में ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है, उसका आकलन किया जाए गा और मध्य प्रदेश सरकार नुकसान की भरपाई करेगी तथा उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश सरकार हमेशा किसान भाइयों के साथ है आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने टि्वटर हैंडल के द्वारा यह भी जानकारी साझा कि की किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा एवं फसल बीमा योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा