मंगल के राशि गोचर से इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्‍य, होंगे कई लाभ

नई दिल्‍ली। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों का गोचर एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। जब भी कोई ग्रह राशि बदलता है तो उसका प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है। मंगल ग्रह (Mars planet) 16 जनवरी को धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश करने जा रहा है और 26 फरवरी तक इस राशि में रहेगा। धनु राशि (sagittarius) में मंगल का गोचर (Mars transit) लोगों को कर्म करने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही इस दौरान लोगों के जीवन में कई बदलाव देखने को मिलते है। जानिए किन राशि वालों को इस गोचर के दौरान लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे।

मेष:
आपके लिए ये गोचर (transit) काफी लाभप्रद साबित हो सकता है। इस दौरान आपको आपके प्रयासों का उत्तम फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आप इस दौरान अपनी हर जिम्मेदारी को अच्छे से निभाते हुए नजर आएंगे। इस अवधि में व्यावसायिक परियोजनाओं से अनुकूल परिणाम (result) मिल सकते हैं। आपकी आय में अच्छी ख़ासी वृद्धि हो सकती है।

मिथुन:
इस अवधि में कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। रूके हुए काम पूरे होंगे। बॉस आपके काम की जमकर तारीफ करते नजर आएंगे। करियर के दृष्टिकोण से ये गोचर काफी शुभ रहने के आसार हैं। इस दौरान आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल (Success) रहेंगे।

कर्क:
आपके लिए भी ये गोचर काफी अनुकूल रहेगा। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। आपको आपके प्रयासों को अच्छा परिणाम मिलता हुआ नजर आ रहा है। भाग्य प्रबल होने की संभावना है। नौकरी से संबंधित शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

सिंह:
करियर की दृष्टि से ये गोचर काफी शुभ साबित होगा। आपको हर काम में सफलता मिलती हुई नजर आ रही है। अच्छी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। कार्यस्थल में आपकी छवि मजबूत होगी। निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

खबरें एक नजर में….