केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हुए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) कोरोना से संक्रमित (corona infected) हो गये हैं। उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए बीते दिनों उनके संपर्क में आये लोगों को सतर्कता बरतते हुये जांच कराने का आग्रह किया है।

राय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “ मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसुलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।”

राय गत बुधवार को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (capf) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड वितरित किया था। इस कार्यक्रम में सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बलों के जवान उपस्थित थे।

खबरें एक नजर में….