PM को खतरा हुआ तो पंजाब CM अपने सीने पर गोली खाएगा- चन्नी
CM चन्नी ने कहा कि जब पीएम को पता चला कि रैली में कोई नहीं आया तो बहाना बना लिया कि मुझे रोक लिया। बाद में पंजाब, पंजाबियत और पंजाब के लोगों को बदनाम किया जा रहा है। सिक्योरिटी (security) को लेकर SPG ने कब्जा ले लिया था। पूरी जिम्मेदारी उनकी थी। उनके पास कोई किसान(farmer) या पंजाबी(Panjabi) नहीं था। किसी ने नारा भी नहीं लगाया। अगर पीएम पर हमला हो गया था तो हिंदुस्तान की खुफिया एजेंसी(intelligence agencies) क्या कर रही थीं? रैली की असफलता को छिपाने के लिए घटिया राजनीति कर रहे हैं। चन्नी ने कहा कि अगर पीएम को खतरा हुआ तो पंजाब(panjab) का CM अपनी छाती पर गोली खाएगा।
पीएम को 15 मिनट रुकने पर कष्ट क्यों – सिद्धू
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि किसान डेढ़ साल तक दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे। किसी ने कुछ नहीं कहा। आपको 15 मिनट रुकना पड़ा तो कष्ट हो गया। वहीं, CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ नहीं आई तो उसमें मेरा क्या कसूर है। साफ तौर पर अब कांग्रेस इसे पंजाब और भाजपा की लड़ाई बना रही है ताकि अगले चुनाव में इसे हथियार बनाया जा सके।