SIT के चार्जशीट के बाद , क्या टेनी देंगे इस्तीफा ?After SIT chargesheet, will Teni resign?

3 जनवरी यानि सोमवार को एस आई टी ने लखीमपुर हिंसा मामले मे चार्जशीट दाखिल कर दी है । 5000 पेज की इस चार्जशीट मे केन्द्रीय ग्रहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है । आशीष मिश्रा के अलावा इस चार्जशीट मे 13 अन्य लोगों के नाम है । चार्जशीट के अनुसार आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद था ।

मामले मे गिरफ्तार लोगों मे आशीष मिश्रा , लबकुश ,आशीष पांडे ,शेखर भारती ,अंकित दास ,लतीफ़ ,शिशुपाल ,नंदन सिंह,सत्यम त्रिपाठी ,सुमित जैसवाल ,धर्मेन्द्र बजारा ,रिंकू राणा और उल्लास त्रिवेदी शामिल है ।

अब सवाल यह उठता है की क्या चार्जशीट दाखिल होने के बाद अजय मिश्रा टेनी ग्रहराज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे ? क्योंकि 5 ऑक्टोबर को खुद उन्होंने कहा था की ”मैं लगातार अपनी बात रख रहा हूँ । हमारे पास यह साबित करने के सबूत है की न  तो मैं और ना ही मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद थे अगर मेरे बेटे की मौजूदगी का प्रमार साबित हो जाए तो अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा । ”

एस आईटी ने चार्जशीट मे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को मुख्य आरोपी बनाया है । विपक्ष भी सड़क से संसद तक इस मामले को लेकर हूँगाम किया था राहुल गांधी ने कहा था की अजय मिश्रा टेनी को इस्तफा देना होगा यह लिख कर ले लो । संसद का शीतकालीन सत्र भी इसी के चलते हंगामेदार रहा । यूपी चुनाव के नजदीक होने के वजह से अजय मिश्रा पर इस्तीफे का दबाव और ज्यादा बड़ रहा है ।

क्या यह चार्जशीट काफी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी को मंत्री मण्डल से बर्खास्त कर दे?

क्यों प्रधानमंत्री जी का इस मामले पर एक भी बयान सामने नहीं आया ?

लखीमपुर खीरी मे जो जीप से कुचल कर किसानों की हत्या की गई , बीजेपी के दो कार्यकर्ताओ और एक पत्रकार की हत्या की गई । तब क्या उन्होंने अपने मंत्री अजय मिश्रा से पूछा था की थार जीप अजय मिश्रा के नाम पे रेजिस्टर्ड है की नहीं है अगर पूछा था तो उसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं हैं ।

क्या प्रधानमंत्री जी इन सवालों का जवाब देंगे या चुनाव के माहौल मे इन सवालों को टाल  देंगे ?

अगर आशीष मिश्रा ने किसानों की हत्या की साजिश की है तो क्या यह जानने का विषय नहीं है की आशीष के पिता जो की ग्रहराज्य मंत्री है उन्हे इसकी जानकारी थी या नहीं । पिता ग्रहराज्य मंत्री वह शामिल थे या नहीं ?

यह संयोग ही काफी है की यह सवाल की पड़ताल की जाए की बेटे ने यह कदम पिता के भरोसे तो नहीं उठाया और अगर उठाया तो क्या पिता  इसके बारे मे जानकारी थी । 

खबरें एक नजर में….