सरकार के पास पहुंचा करोना
राजस्व एवं परिवहन मंत्री फिर संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फिर संक्रमित हो गए हैं। वह सागर में हैं। इससे पहले वह अप्रैल में भी संक्रमित हुए थे। भोपाल में 126 मरीज मिले हैं। प्रशासन ने 92 ही बताए हैं। दरअसल, बाकी पॉजिटिव मिले मरीज दूसरे शहरों से हैं।
उज्जैन में 22 नए संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा भी संक्रमित आए हैं। जबलपुर में 21, रतलाम में 2 और खंडवा में 7 मरीज मिले हैं।
इंदौर में MGM के 3 रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमितों में शामिल हैं। 820 एक्टिव मरीज हो गए हैं। संक्रमण दर 3.91 फीसदी पर पहुंच गई है। ओमिक्रॉन के 9 मरीज बताए जा रहे हैं। अरबिंदो के ICU में भर्ती एक मरीज में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। कुछ और लोगों में भी इसके पाए जाने का संदेह जताया गया है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी दिल्ली में पेंडिंग है। इसके पहले 1 जून 2021 को 338 मरीज मिले हैं।
इंदौर भोपाल में सख्ती
भोपाल की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि बुधवार से बिना मास्क घूमने पर अब 200 रुपए फाइन लगेगा। नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा।
इंदौर में शादियों में 200 तो शवयात्रा में सिर्फ 50 लोग ही शामिल करने, कोचिंग इंस्टीट्यूट 50% क्षमता से खोलने और धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर अब राज्य सरकार को फैसला लेना हैं। यहां अभी 820 एक्टिव केस हैं।