6 जनवरी से पहले शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग , जाने स्वास्थ्य मंत्री का बयान

                          

नीट पीजी काउंसलिंग 2021 का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है । ( Neet PG admission) के लिए काउंसलिंग 06 जनवरी से पहले शुरू कर दी जाएगी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह ने बताया की उन्हे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया से आश्वाशन प्राप्त हुआ है कि नीट पीजी काउंसलिंग 6 जनवरी 2021 से पहले ही शुरू कर दी जाएगी। बता दे आईमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बीते 30 दिसम्बर ,2021 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात हुई थी जिसमे उन्होंने मेडिकल पीजी कोर्सेज में एडमिशन मे हो रही देरी की समस्या का समाधान निकालने की अपील की थी साथ ही हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ दर्ज एफआईआर बिना शर्त वापस लेने की भी अपील की । ( IMA) के प्रेसीडेंट ने बताया उन्हे आश्वस्त किया गया है कि डॉक्टर्स पर कोई एफआईआर नहीं होगी ।

एक साल से मेडिकल पीजी कोर्से में एडमिशन का इंतज़ार

आईमए ने कहा की ‘ हजारों डॉक्टर एक साल से ज्यादा समय से मेडिकल पीजी कोर्से में एडमिशन का इंतज़ार कर रहे है जिसमे कोविड महामारी के कारण लगातार देरी हो रही है मौजूदा हालात मे जब ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है , इसके लिए अस्पतालों में मेडिकल मैनपावर बढ़ाने की जरूरत है यह दुर्भाग्यपूर्ण है की ऐसे हालत में रेसिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने को मजबूर है वो भी जब उन्होंने नीट पीजी परीक्षा की तैयारी करते हुए कोविड महामारी के दौरान चिकित्सा सेवा में अपना पूरा योगदान दिया है ’     

Neet PG counselling 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

Neet PG काउंसलिंग शुरू होने के बाद कुछ दस्तावेजों की सूची दी गई है , जिनकी उम्मीदवारों को आवश्यकता होगी उन्हे पंजीकरण के समय कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मूल प्रतियों को साथ रखना होगा ।

  • नीट 2021 ऐड्मिट कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रति
  • नीट की अंकतालिका
  • राष्टीयता प्रमाण पत्र
  • (H.SC ) ( कक्षा 12 ) की अंकतालिका
  • आयु प्रमाण पत्र के लिए ( कक्षा 10 ) का प्रमाण पत्र

अब चार राउंड मे होगी काउंसलिंग

बात दे कि इससे पहले मेडिकल काउंसेलिंग कमिटी द्वारा काउंसलिंग के लिए दो राउंड का ही आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार नीट यूजी और पीजी की अखिल भारतीय कोटा ( AIQ) की सीटों के लिए अब 4 राउंड की काउंसलिंग होगी जिनमे राउंड -1 , राउंड -2 , मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकन्सी जो ( AQI) स्तर पर  आयोजित होगी।                                                                                                                                                        

खबरें एक नजर में….