भारत मांगे भुखमरी ,बेरोजगारी से आजादी ।

 2014 से महंगाई की वजह से हमारे हिंदुस्तान की अर्धव्यवस्था में बहुत बढ़ोतरी देखने को दिन प्रतिदिन मिल रही है महंगाई ने ही मनुष्य के जीवन की आजीविका को प्रभावित किया है आज हमारे हिंदुस्तान में मंहगाई रोजगार भुखमरी अत्याचार आरक्षण सबसे बड़ी समस्या है हमारी सभी जरूरते पर ताला लग चुका है मोदी सरकार बोलती है कि 2 करोड़ रोजगार देंगे और 2014 के पहले बोला था हमारी सरकार बनी तो सौ दिन में महंगाई काम करेंगे

आज देश में भुखमरी है , गरीबी है , बेरोजगारी है , अत्याचार है, महंगाई है 48 साल के इतिहास में पहली बार देश में इतनी महंगाई नहीं हुई थी जितनी आज है। पेट्रोल ,डीजल, गैस सिलिन्डर इतना महंगा हो रहा है कि आम नागरिक इससे परेशान है । एक सर्वे के अनुसार दुनिया में बीजेपी सरकार से अच्छा झूठ कोई भी पार्टी या पालिटिशन, कोई भी समुदाय नहीं बोल सकता है इन्होंने ने कहा था की विदेशों से काला धन लाएंगे और 6 महीनों के अंदर लाएंगे भारत के हर नागरिक के खाते में 15 – 15 लाख डालेंगे गरीबों से झूठ बोलने में इनको अच्छा लगता है हिंदुस्तान मे कोई भी ऐसा नागरिक नहीं है जिसके खाते में 15 लाख रुपये आए है 15 हजार, 15 रुपये , 15 पैसे भी नहीं आए ये बोलते है न खाऊँगा न खाने दूंगा मोदी जी गए थे फ़्रांस उन्होंने (126, एक राफेल की कीमत 600 करोड़ ) राफेल विमानों के खरीदने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए  नए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करते हुए 36 राफेल विमानों के खरीदने की मंजूरी प्रदान की एक राफेल की कीमत 1600 करोड़ बताई जा रही है मोदी जी ने हिंदुस्तान का पैसा पानी की तरह बहा दिया इनके पास किसानों के कर्ज माफ करने के लिए पैसा नहीं है देश का पैसा नीरव मोदी , विजय माल्या जैसे व्यापारी भारत के लोगों के पैसे लेकर विदेश भाग गए 56 इंच का सीना दावा करने वाले प्रधानमंत्री इनको नहीं ला पा रहे है हिन्दू ,मुस्लिम, जाति धर्म, सेना ,भारत पाकिस्तान के नाम से चुनाव लड़ते है इन्होंने राष्ट्रवाद की लहर ऐसी लाई । ये मार्केटिंग स्किल है अच्छे दिन आएंगे , आबकी बार मोदी सरकार , देश नारों से नहीं चलता है झूठे बोल देश को गुमराह कर रहे है इस समय देश आरएसएस बीजेपी के विचारों से चल रहा है भाजपा एक दल है देश नहीं इस दल के कुछ लोग इस देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। 

अगर हिंदुस्तान मे विपक्ष मजबूत नहीं हुआ तो तानाशाह जन्म लेगा भाजपा के रूप में हिंदुस्तान की राजनीति एक तरफा हो जाएगी इस लिए समय के साथ बदलाव जरूरी है इनके कुछ युवा कुछ समर्थक  नेता आजादी 99 साल की लीज पर मिली थी कुछ 1947 की आजादी भीख थी आजादी 2014 में मिली है ऐसे बयान देते रहते है अगर हमारा आज का युवा इनके आस पास भी भटका तो गुलामी आने वाली है । हमारे देश का प्रधानमंत्री चाय बेचने वाला है अभी तक बीजेपी पार्टी ने किसी चाय बेचने वाले को पकोड़े बेचने वालों को टिकट नहीं दिया नाही किसी चौकीदार को सरकार देश के अहम मुद्दे पर बात कभी नहीं करेगी जैसे बेरोजगारी , भुखमरी , महिलाओं पर अत्याचार , महंगाई इन सब मुद्दों को भटकाती है

 देश मेरा जल रहा है आग लगी है सीने में

भुखमरा सा व्यस्त है । घायल भारत चीख रहा है चीख सुनाने आया हू समय है बदलाव का

आज भी हिंदुस्तान में मुझे लगता है  लाखों लोग भूखे पेट नंगे बदन इस आसमान के नीचे रहते है

 

8,400 करोड़ का जहाज , सेंट्रल विस्टा 20,000 हजार करोड़ ,14 करोड़ की कार , 10 लाख का सूट जब इतने रुपये प्रधान मंत्री के ऊपर खर्च होंगे तो देश कैसे तरक्की करेगा।

खबरें एक नजर में….