कुवैत में महिलाओं के लिए खुशखबरी : आखिरकार मिल गई महिलाओं को आर्मी में एंट्री।

भारी विरोध के बाद आखिरकार कुवैत सरकार ने सेना में महिलाओं की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार के इस फैसले पर लोगो ने जमकर विरोध किया, लोगो का कहना है कि यह कुवैत के इस्लामिक कल्चर के खिलाफ है।

बीते साल 12 अक्टूबर को सरकार ने फैसला लिया था कि तीनों सेनाओं में महिलाओं को कमिशन दिया जाएगा। हालाकि, यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि ये नॉन कॉम्बैट एडमिशन होगा या जंग के मोर्चे पर भी महिलाओं को भेजा जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 13 हजार महिलाओं ने सेना में भर्ती के लिए एप्लीकेशन दी है। इसके लिए एलिजिब्लिटी यूनिवर्सिटी डिप्लोमा या ग्रेजुएशन है।

सऊदी अरब की सेना में एक पोर्टल के जरिए महिला और पुरुष दोनों को रजिस्टर करने की मंजूरी दी गई थी । यहां की मिलेट्री में महिलाओं के लिए सोल्जर से लेकर सर्जेंट तक की रैंक देने की मंजूरी मिली हुई है। और इसी फैसले के बाद कुवैत में यह कदम उठाया गया।

खबरें एक नजर में….