देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 33 हजार 750 नए मामले, ओमिक्रोन के भी बढ़े केस
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 33 हजार 750 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 846 है। जबकि इससे 123 लोगों की मौत हो गई है।
सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 42 लाख, 95 हजार, 407 है। देश का रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45, हजार 582 हो गई है। देश में अबतक कुल 68.09 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 8 लाख 78 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।
ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1700 हुए
देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो चली है। देश में अबतक कुल 1700 मामले आ चुके हैं। इनमें से 639 मरीज ठीक हो चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 23 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 510 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 351 मामले आ चुके हैं।