रक्त बताएगा आपकी उम्र कितनी है ?

हम सभी जानते है कि खून की जांच से तरह – तरह की बीमारियों का पता लग जाता है , लेकिन अब खून की जांच से भविष्य की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है ।

यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं ने ऐसा ही प्रयोग किया है , जिसके जरिए इंसानों को होने वाली बीमारी और उनकी मौत तक की सटीक जानकारी दी जा सकती है । खून की जांच से यह भी पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति होने वाली बीमारी से लड़ पाएगा या फिर उससे लड़ते हुए दम तोड़ देगा ।

बायोमार्कर डेटा देगा सटीक जानकारी

यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं ने इंसानों के भविष्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए अमेरिका के 40 हजार लोगों के खून के नमूनों से बायोमार्कर डेटा एकत्र किए [ बायोमार्कर प्राकृतिक मोलेक्यूल या जीन है ]

ज्यादा तनाव के कारण मानव शरीर में फाइब्रिनोजेन और सी – रिऐक्टिव प्रोटीन ( सीआरपी ) के स्तर में बदलाव आता है एक इंसान के अंदर मौजूद सीआरपी और फाइब्रिनोजेन के स्तर को मापने से होने वाली बीमारियों और उनके खतरों का सही अनुमान लगाया जा सकता है।

खबरें एक नजर में….