मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है पांडवों द्वारा निर्मित एक भव्य मंदिर
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित भोजपुर मंदिर जो काफी ऐतिहासिक और भव्य है। यहां पर भगवान शिव की एक विशाल शिवलिंग है।
इस मंदिर के बारे में बताया जाता है माता कुंती द्वारा शिवजी की पूजा करने के लिए पांडवों ने इस मंदिर के निर्माण का एक रात्रि में ही पूरा करने का संकल्प लिया जो पूरा ना हो सका इस प्रकार यह मंदिर आज भी अधूरा है।
इस मंदिर में काफी ऊंचा और बड़ा एक शिवलिंग है जो कि बताया जाता है एक ही पत्थर से बना हुआ है मंदिर के आसपास पहाड़ और कुछ तालाब है।
जब हमारी टीम भोपाल से भोजपुर मंदिर की तरफ निकली तो रास्ते में हमें काफी श्रद्धालु मिले जिनसे हमने बात भी किया मंदिर में काफी भीड़ थी सभी शिव जी का जयकारा लगा कर आगे बढ़ रहे थे मेन गेट बंद था क्योंकि भीड़ काफी ज्यादा थी जिसके कारण साइड से ले जाया जा रहा था साल की पहली तारीख थी तो लोग अपने साल का शुरुआत शिव जी का दर्शन के साथ करना चाहते थे। लोगों के अंदर काफी उत्साह था।