वैष्णो देवी मंदिर हादसा में 12 की मौंत के साथ अब तक आए 15 घायल सामने
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा शहर में त्रिकुटा पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के भगदड़ मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य लोग घायल हो गए। भवन में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ थी और भगदड़ मच गई। पुलिस, श्राइन बोर्ड, अर्द्धसैनिक बलों, स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन की संयुक्त टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है तथा 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। नव वर्ष के पहले दिन हुई इस दुखद घटना से पूरा देश शोकग्रस्त है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य राजनेताओं ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यहां मौजूद तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच किसी वजह से बहस हो गई। बात धीरे-धीरे धक्का-मुक्की तक पहुंच गई, जिससे माहौल बिगड़ा और अफरा-तफरी मच गई। यह त्रासदी शुक्रवार की रात करीब 2:40 बजे हुई। अब दर्शन-पूजन फिर से किया जा रहा है। इसे लेकर श्राइन बोर्ड ने कहा है, “श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा नियमित और सुचारूपूर्ण ढंग से जारी है। ” बोर्ड ने कहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के शवों को सीएचसी कटरा भेज दिया गया है और घायलों को श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।