उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए शिक्षा मंत्रालय की वर्ष 2021 की अखिल भारतीय रैंकिंग में आईआईटी मद्रास अव्वल ।
महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, चिकित्सकीय, एवं प्रबंधन संस्थानों सहित विभिन्न श्रेणियों के उच्च शैक्षणिक संस्थानों की वर्ष 2021 की अखिल भारतीय रैंकिंग केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 9 सितंबर , 2021 की जारी किया । शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की ऐसी रैंकिंग विगत 6 वर्षों से कराई जाती रही है इंडिया रैंकिंग – 2021 नाम से यह रैंकिंग मंत्रालय के नैशनल institute रैंकिंग फ्रैम्वर्क (N.I.R.F) के तहत चार विभिन्न श्रेणियों – महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों व ओवरऑल तथा सात विषयों – इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी , मेडिकल , दंत चिकित्सा, वास्तुकला एवं विधि संस्थानों में निर्धारित की गई है । यह रैंकिंग पाँच विभिन्न मानकों के आधार पर प्रदान की गई है
- टीचिंग, लर्निंग एण्ड रिसोर्सेज (TLR), 30%
- रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP) 30%
- ग्रैजवैशन आउट्कम (GO) 20%
- आउटरीच एण्ड इंकलूसिविटी (OI) 10%
- तथा पर्सेप्शन (PR) 10% ।
इंडिया रैंकिंग 2021 मे ओवरऑल श्रेणी में आईआईटी, मद्रास को ही शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है यह लगातार तीसरा वर्ष है , जब इसे देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक स्थान माना गया है ओवरऑल श्रेणी में दूसरा स्थान बेंगलुरू स्थित ( I.I.SC) को इस वर्ष प्राप्त हुआ है जबकि (BHU) वाराणसी को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।
(I.I.SC) बेंगलुरू को यूनिवर्सिटी वर्ग मे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि (J.N.U) दिल्ली व (B.H.U) वाराणसी इस श्रेणी में क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर है ।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस कॉलेज वर्ग में पहले स्थान पर है।
इंजीनियरिंग वर्ग में पहले सभी 10 स्थान ( IITs ) के हैं इस वर्ग मे आईआईटी मद्रास पहले, आईआईटी दिल्ली दूसरे , आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है ।
फार्मेसी वर्ग में जामिया हमदर्द ( नई दिल्ली ) लगातार तीसरे वर्ष पहले व पंजाब यूनिवर्सिटी ( चंडीगढ़ ) दूसरे स्थान पर है ।
मैनेजमेंट वर्ग में आईआईएम अहमदाबाद इस वर्ष पहले , आईआईएम बेंगलुरू दूसरे तथा आईआईएम कोलकाता तीसरे स्थान पर है ।
वास्तुकला के संस्थानों के वर्ग में इस वर्ष आईआईटी खड़गपुर पहले , आईआईटी रुड़की दूसरे, एनआईटी कालीकट तीसरे स्थान पर है ।
विधि संस्थानों में पहला स्थान नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू का है जबकि नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली दूसरे तथा नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ , हैदराबाद का तीसरा स्थान है
मेडिकल संस्थानों में पहला स्थान एम्स ( नई दिल्ली ) का , दूसरा पीजीआई ( चंडीगढ़ ) का तथा तीसरा स्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर का है।
वही दंत चिकित्सा महाविद्यालयों को पिछले वर्ष से ही शिक्षा मंत्रालय की इंडिया रैंकिंग मे शामिल किया गया है इस श्रेणी में इस वर्ष पहला स्थान मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस की मिला है।