स्व.उदय शंकर ओझा को नौवीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

0
IMG-20250920-WA0031

स्वर्गीय उदय शंकर ओझा की नौवीं पुण्यतिथि पर पंडरा बाजार समिति में प्रांगण में किया गया   श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

स्वर्गीय उदय शंकर ओझा एक सच्चे समाजसेवी थे: सीपी सिंह 

RANCHI: झारखंड की सबसे बड़ी मंडी पंडरा के साथ राजधानी के सभी ट्रांसपोर्ट मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख स्वर्गीय उदय शंकर ओझा को दी श्रद्धांजलि।

झारखंड के गरीब मजदूर युवाओं के सशक्त आवाज सामाजिक सद्भावना एवं कौमी एकता के अटूट स्तंभ स्वर्गीय उदय शंकर ओझा जी की नौवीं पुण्यतिथि पर आज पंडरा बाजार समिति में प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा,दीपक ओझा , राजू ओझा ,अमित ओझा ,एवं गौतम हर्ष ने विधिवत पूजा अर्चना ,पुष्प अर्पित कर सभा को शुरू किया।

उदय शंकर ओझा ट्रस्ट ने सभा में रक्तदान शिविर भी लगाया।रक्षा मंत्री संजय सेठ जी ने उपस्थित हजारों श्रमिकों भैया,बहनों को बैग तथा छाता वितरण किया।

डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि असंगठित मजदूरों के लड़ाई को एक सुखद मोड तक पहुंचने में हमेशा सहयोग करेंगी क्योंकि स्वर्गीय उदय शंकर ओझा ने हमेशा बहुत ही ईमानदारी से श्रमिकों के आंदोलन को किया।

नगर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय उदय शंकर ओझा एक सच्चे समाजसेवी के रूप में लंबे समय तक गरीब ,मजदूर एवं धार्मिक संगठनों को मजबूत नेतृत्व प्रदान करते रहे ।

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश ने एक मजबूत नेतृत्व करता खोया है इनको विन्रम श्रद्धांजलि है।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि ओझा जी के असामयिक निधन से राज्य में बड़ी शून्यता हो गई है ,वो एक सशक्त समाजसेवी,एवं प्रखर नेता थे ।
श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में सामाजिक धार्मिक एवं सभी पार्टी के नेता ने उनके चित पर श्रद्धा समूह अर्पित किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

आज के श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्रीमती आशा लकड़ा,रांची के लोकप्रिय विधायक सीपी सिंह,रामकुमार पहन, जेलेंद्र कुमार ,वरुण साहू ,झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री के. एन. त्रिपाठी,पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेज,सत्यनारायण सिंह,आरती कुजूर ,

धनबाद कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम

गौ सेवा के अध्यक्ष  राजीव रंजन प्रसाद

झारखंड राज्य कृषि वितरण प्रणाली के अध्यक्ष  रवीन्द्र सिंह

बाल आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी

श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष  जय सिंह यादव

झारखंड बस ओनर्स के अध्यक्ष सचितानंद सिंह

जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय

महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह

कांग्रेस के प्रवक्ता कमल ठाकुर,श्रीमती सोनल शांति

कांग्रेस नेता अमरेन्द्र सिंह, दीपु सिन्हा, गौतम उपाध्याय जदयू के प्रवक्ता सागर कुमार, धर्मेन्द्र तिवारीसद्भावना मंच के अध्यक्ष  मोइज़ अख्तर (भोलू)

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अकीलुर रहमान

मोहम्मद इस्लाम ,संजय जायसवाल ,विनय जायसवाल,शशांक राज ,विनय अग्रवाल

,आदित्य मल्होत्रा,नवजोत अलंग,परेश गट्टाणी,रोहित अग्रवाल,साहित्य पवन ,रोहित पोद्दार ,पवन साहू ,मुकेश सिंह,गोपाल सिंह

,राजेश गुप्ता छोटू,वरुण तिवारी ,जितेन्द्र वर्मा ,बलराम सिंह ,आरती कुजूर ,नेहा सिंह ,

रोशन यादव ,अशोक मिश्रा ,अशोक पांडेय ,सुनील साहू ,नीतू सिंह ,मृत्युंजय पाठक ,संजय पांडे,मदन प्रसाद ,अजीत सहाय ,

डॉ राजीव शहदेव,राकेश कुमार ,नवीन गाड़ोदिया,अभिलाष साहू,नंद किशोर सिंह चंदेल,संकेत तिवारी,सुनील सिंह ,श्याम बिहारी सिंह ,सुरेंद्र साहू ,संदीप ,संतोष सिंह ,

बली राय ,धुरी राय,महेंद्र यादव,राम माया,रामचंद्र,राय ,उमेश ,सुशील , मनोज पासवान ,

गौरी शंकर ,इतवारी उरांव ,अजय दुबे , एके दुबे,सुभाष साहू , बिंदुल वर्मा ,राकेश सिंह,नूर अहमद ,गोपाल पारिख ,शंकर दुबे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *