झारखंड चैम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट

RANCHI : आज झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने चैम्बर के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भेंट के दौरान चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आम चुनाव के दौरान पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र बनाए जाने से व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों की ओर उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराया।
उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में पंडरा बाजार के स्थान पर किसी वैकल्पिक स्थल को मतगणना केंद्र बनाने का आग्रह किया। इस पर उपायुक्त ने उचित पहल का भरोसा दिया।
वार्ता के दौरान उपायुक्त ने व्यापार जगत से यह अपील भी की कि किसी भी परिस्थिति में बंदी का सहारा न लिया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया कि व्यापारी वर्ग कभी भी बंदी का समर्थक नहीं रहा है और इसे केवल अंतिम विवशता में ही अपनाया जाता है।
इसके अलावा, फरवरी माह में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन हेतु मोराबादी मैदान उपलब्ध कराने के चैम्बर के आग्रह पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
भेंट में चैम्बर के पदाधिकारी: अध्यक्ष: आदित्य मल्होत्रा,उपाध्यक्ष: प्रवीण लोहिया,महासचिव: रोहित अग्रवाल,सह सचिव: नवजोत अलंग, रोहित पोद्दारकोषाध्यक्ष: अनिल अग्रवाल शामिल थे।