आठ जिले के चयनित डीआरपी का सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे यू०पी०एन०आर०एल०एम० के अंतर्गत आठ जिले से चयनित 55 डी०आर०पी० प्रतिभागियों ने बक्सी के तालाब में आईoआरoडीoएo प्रशिक्षण केंद्र में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया।
यह प्रशिक्षण 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चला।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उत्तरप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एस०आर०पी० डॉ० मजहर रसीदी और अमितेश इंजी० के द्वारा दिया गया।
डॉ मजहर रसीदी जी ने प्रतिभागियों के अंदर सोई हुई कला और उनकी अंतरात्मा को जगाने का काम किया और कहा कि आपसे सरकार को बहुत सारी उम्मीदें हैं और आप सभी प्रतिभागियों को अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना होगा।
राज्य मुख्यालय से आगंतुक
प्रशिक्षण के तीसरे दिन राज्य मुख्यालय से आये राज्य मिशन मैनेजर अजय प्रताप सिंह ने सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास पर बेहतर समझ और कार्यों पर मिशन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की एवं कई जिज्ञासाओं का हल किया।
आखिरी दिन राज्य मुख्यालय से डॉ नंद किशोर शाह ने लोकोष एवं अन्य विषयों पर संक्षिप्त चर्चा करतें हुए डीआरपी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सर्टिफिकेट वितरण
अंत में सर्टिफिकेट पा कर प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के प्रिंसिपल मा० मुकेश जी आदि उपस्थित रहे।
डीआरपी के अनुभव
आगरा, बलिया, बस्ती, इटावा, मऊ, रामपुर, हाथरस, सीतापुर कुल आठ जिलों से आए डीआरपी ने सभी आयोजकों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर इटावा से डीआरपी कुमुद रंजन सिंह, पन्ना लाल मिश्रा, माड़वी मिश्रा, निहारिका शुक्ला, सुधीर सिंह चौहान, धनंजय, रवि,
राकेश, मऊ से रुद्र प्रताप सिंह, शेर नारायण सिंह, बलिया से प्रभात सिंह, नीलम, रामपुर से सलमान खान सहित अन्य जिलों से आए डीआरपी ने कार्यक्रम से अपने सीखें हुए अनुभव को साझा किया।