युवा कांग्रेस झारखंड के प्रत्येक जिले में कमिटी गठित कर वोट चोरी का पर्दाफ़ाश करेगी: अभिजीत राज

0
IMG-20250925-WA0031

RANCHI:  झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अभिजीत राज के नेतृत्व में वोट चोरी (SIR) मुद्दे को लेकर

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को  आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे अभिजीत राज ने प्रेस को संबोधित कर रांची तथा

अन्य जिलों में हो रहे वोटर लिस्ट में गंभीर गड़बड़ी पर प्रकाश डाला।

अभिजीत राज ने बताया कि एक महीने पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस की एक जांच टीम गठित की गई थी।

जिसका नेतृत्व स्वयं प्रदेश की प्रभारी सुश्री नवनीत कौर कर रही थी जब यह जांच कमिटी विभिन्न बूथों पर गई तब वोटर लिस्ट खंगालने पर विभिन्न गड़बड़ियां पाई गई।

जैसे बूथ संख्या 174 पर लगभग 186 वोटर ऐसे थे जिनका पता सामान्य था परन्तु वहां जांच करने पर पांच या छह ही वोटर प्राप्त हुए।

साथ ही ऐसे बहुत से वोटर मिले जिनका नाम एक से ज्यादा बूथों पर मिला।
श्री अभिजीत राज का कहना है कि श्री राहुल गांधी जी ने जिस तरह से भाजपा के षड्यंत्र का पर्दा फाश किया है।

पूरे देश में और भाजपा के खेमे में हड़कंप मच चुका है अतः लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में हम देश के सामने सच्चाई लाने में कोई कमी नहीं छोड़ने वाले।

 युवा कांग्रेस झारखंड के प्रत्येक जिले में कमिटी गठित कर प्रत्येक बूथ पर जांच कर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

और जल्द ही झारखंड में हर जिले में भाजपा द्वारा की जा रही वोट चोरी जैसे गंभीर मामले को जनता के समक्ष रखेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी जी , उपाध्यक्ष देव शर्मा जी ,

महासचिव शादाब खान जी , जिला अध्यक्ष गौरव सिंह जी ,हुसैन जी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *