व्यापारिक सुरक्षा के लिए पुलिस की जवाबदेही तय हो : चैम्बर

0
IMG-20251013-WA0050

विधि-व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम हेतु राज्यस्तर पर बैठक का आयोजन

RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय, रांची में सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों, जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं राज्य–जिला स्तर के चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधियों की एक वृहद बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।

इस बैठक का उद्देश्य आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण तथा अपराध की रोकथाम सुनिश्चित करना था।

डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी एवं जिला चैंबर पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की तथा स्थानीय चैंबर के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज के दर्पण हैं, जो रोजगार सृजन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

पुलिस इनके साथ सकारात्मक संवाद रखे और सहयोगी संबंध बनाए, इससे समाज को बड़ा लाभ होगा।उन्होंने इस बैठक को आयोजित कराने में सहयोग के लिए चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और चैंबर पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने सभी एसएसपी-एसपी को निर्देश दिया कि व्यापारियों के सहयोग से वे दुकानों, औद्योगिक परिसरों, सोसायटी, मॉल, पोस्ट ऑफिस,

एटीएम, मार्केट कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन पार्किंग क्षेत्रों सहित प्रमुख व्यावसायिक चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना सुनिश्चित कराएं।

व्यापारी यह सुनिश्चित करें कि कैमरे केवल परिसर के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर की तरफ भी हों ताकि अपराध अनुसंधान में सहायता मिल सके।

बैंक क्षेत्रों में सीसीटीवी की बेहतर व्यवस्था हेतु उन्होंने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक करने एवं इंटरनेट इनेबल्ड कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया।

डीजीपी ने सभी जिलों के चैम्बर्स से अपील की कि अपने शहर में रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का विधिवत गठन कराएं।

इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे और पुलिस प्रशासन को भी अपराध अनुसन्धान में सहायता मिलेगी। रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे बड़े शहरों में कर्मचारियों एवं किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश भी उन्होंने सभी एसपी को दिया।

चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु थाना स्तर पर पुलिस-व्यवसायी समिति की नियमित मासिक बैठकें आयोजित करने,

व्यापारियों को आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने में तत्परता बरतने, प्रमुख बाजारों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में रात्रि गश्ती को मजबूत करने तथा मार्केट एसोसिएशनों को पुलिस पेट्रोलिंग में सहभागी बनाने का सुझाव दिया।

उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड एवं डिजिटल पेमेंट से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु बिजनेस साइबर हेल्पडेस्क स्थापित करने तथा हाइवे पेट्रोलिंग यूनिट्स को सशक्त करने का प्रस्ताव भी रखा।

डीजीपी ने इन सभी सुझावों पर कार्रवाई के लिए जिलों के एसपी को निर्देशित किया।

चैंबर प्रतिनिधियों के आग्रह पर डीजीपी ने साइबर थानों को सक्रिय करने, साइबर हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार करने, आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक थानों एवं टीओपी की स्थापना के प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया।

उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया के आग्रह पर उन्होंने प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस–व्यवसायी बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने का आदेश दिया।

उपाध्यक्ष राम बांगड़ के आग्रह पर डीजीपी ने हजारीबाग जिले के बरही औद्योगिक क्षेत्र में टीओपी स्थापित करने तथा चक्रधरपुर–चाईबासा के बीच पुलिस पिकेट की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश जिले के एसपी को दिया।

देवघर जिले के व्यापारियों की शिकायत पर डीजीपी ने जिले के एसपी से कहा कि देवघर झारखण्ड की पहचान है, पुलिस को टूरिस्ट फ्रेंडली बनायें।

उन्होंने पर्यटकों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार, मे-आई हेल्प यू डेस्क की स्थापना तथा सीसीटीवी स्थापना के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

देवघर में नशाखोरी पर रोकथाम के लिए भी उन्होंने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया तथा वर्षों पूर्व की घटनाओं के आधार पर जारी होनेवाले धारा 107 समन की प्रक्रिया की समीक्षा करने का निर्देश एसपी को दिया।

चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि राज्य में व्यापारिक वातावरण तभी सुरक्षित और सकारात्मक रह सकता है, जब पुलिस और व्यापारी वर्ग के बीच नियमित संवाद एवं समन्वय स्थापित हो।

चैंबर निरंतर प्रयासरत है कि प्रशासन और व्यापारी समाज के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो, जिससे राज्य में व्यापार और निवेश को नई गति मिले।

पुलिस मुख्यालय में संपन्न हुई बैठक में चैम्बरअध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं राम बांगड़,

महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित पुलिस मुख्यालय के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों