श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति ने भेंट कर एसडीओ उत्कर्ष कुमार को किया आमंत्रित

RANCHI: श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति ने एसडीओ उत्कर्ष कुमार से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया।
कृष्णा नगर कॉलोनी रातु रोड स्थित शहीद भगत सिंह चौक में श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में समिति के कुणाल धमीजा, कनिष गाबा,रूद्र गिरधर और गीतांशु तेहरी ने रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें गणेश पूजा में आमंत्रित किया।
समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि 26 अगस्त मंगलवार को संध्या 7 बजे श्री गणपति जी का भव्य आगमन होगा।
27 अगस्त बुधवार को प्रातः 7:30 बजे मूर्ति का अनावरण होगा एवं संध्या 6:30 बजे माँ गंगा आरती होगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
28 अगस्त गुरुवार को रात्रि 9 बजे से 1 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा।
जिसमें श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा,ज्योति अरोड़ा के अलावा अन्य कलाकारों द्वारा भजन गायन होगा तथा प्रसाद वितरण होगा।
29 अगस्त को प्रातः 9 बजे हवन पूजा कराई जाएगी और संध्या 4 बजे शहीद भगत सिंह चौक पूजा पंडाल से ढोल नगाड़े और सैकड़ो बप्पा के भक्तों के साथ गणपति बप्पा की भव्य विसर्जन यात्रा बहुत ही धूम-धाम से निकाली जाएगी।
जो रातु रोड ,न्यू मार्केट ,महावीर चौक ,अल्बर्ट एक्का चौक से होकर हुए बड़ा तालाव पहुंचेगी,जहां गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन होगा।
समिति के रौनक ग्रोवर और जयंत मुंजाल ने बताया कि स्थानीय कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है,जिसका कार्य अंतिम चरण में है.समिति के सूरज झंडई,करण अरोड़ा,
गीतांशु गांधी,गीत सचदेवा,जतिन मिढ़ा,साहिल सरदाना,पीयूष मिढ़ा,वंश अरोड़ा,राकेश घई,अमन डावरा समेत अन्य आयोजन की तैयारियों में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।