स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से मिलकर स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को लेकर मांग पत्र सौपा : महासंघ

RANCHI: झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर ने माननीय स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय धुर्वा रांची में मिलकर स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौपा।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 2210 योजना मद मुख्य बजट शीर्ष चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य उप शीर्ष के समस्त परिवार कल्याण विभाग के नियमित पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आवंटन निर्गत कराने की मांग की।
जिससे 2210 परिवार कल्याण शीर्ष के स्वास्थ्य कर्मियों का वित्तीय कठिनाइयों का समाधान हो सके।
जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने संवेदनशीलता और गंभीरता पूर्वक तुरंत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जिस पर महासंघ ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री के इस तत्वरित कार्रवाई से 2210 शीर्ष के समस्त परिवार कल्याण के स्वास्थ्य कर्मियों में आशा और विश्वास बढा है।