स्वदेशी अपनाए, आत्मनिर्भर भारत बनायें अभियान की शुरुआत

0
IMG-20250827-WA0105

RANCHI: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा राज्यमंत्री  संजय सेठ ने आज राजधानी रांची के काली मंदिर चौक से ‘स्वदेशी अपनाए, आत्मनिर्भर भारत बनायें’ महाअभियान का शुभारंभ किया।

उन्होंने चैम्बर के पदाधिकारियों और इस अभियान के राज्यस्तरीय को ऑर्डिनेटर राम बांगड़ के साथ काली मंदिर चौक से गाँधी चौक,

अपर बाजार तक प्रत्येक दुकानों में जाकर ‘हमारी दुकान में स्वदेशी उत्पाद बिकता है’ का स्टिकर लगाकर दुकानदारों को स्वदेशी सामान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि आप अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद बेचें ताकि हमारे स्थानीय उत्पादक और अधिक उत्पादन कर सकें।

उन्होंने झारखण्ड चैम्बर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर झारखण्ड चैम्बर ने इस अभियान की शुरुआत रांची से की है।

उन्होंने राज्य के सभी व्यावसायिक संगठनों, धार्मिक संगठनों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की।

यह कहा कि 140 करोड़ देशवासी एक एक कदम बढ़ाएंगे तो हमारा देश 140 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा।

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में व्यापारी वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हमारा संकल्प है कि हम स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर न केवल व्यापार को सशक्त करेंगे बल्कि झारखंड की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा देंगे।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग आत्मनिर्भर भारत का आधार है। जब-जब देश को ज़रूरत हुई है, व्यापारियों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है।

चैम्बर लोकल फॉर वोकल को हर स्तर पर आगे बढ़ाएगा। कार्यक्रम संयोजक एवं कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़ ने कहा कि यह महाअभियान व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए एक प्रेरणा है कि हम सब मिलकर स्थानीय उद्योगों को मजबूत बनाएं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें।

यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस अभियान को गति देने के किये सभी जिला चैंबर्स ने सहमति दी है और अपने अपने क्षेत्र में गति दें रहे हैं।

30 अगस्त को सिंघभूम चैम्बर द्वारा जमशेदपुर में  रक्षा राज्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

इस अवसर पर झारखण्ड चैम्बर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय,

नवजोत अलग, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड़, संजय अखौरी, साहित्य पवन, अनिल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सदस्य तुलसी पटेल, नवीन गाडोड़िया,

मनमोहन मोहता, आनंद जालान, प्रमोद सारस्वत, पूनम आनंद, विजय शंकर, रवि दत्त,

किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी, संजय जौहर, तेजविंदर सिंह, अरुण भरतिया, बिनोद टेकरीवाल, किशन साबू,

शिव शंकर साबू, अमित चौधरी, नीरज अग्रवाल के अलावा, मेन रोड दुकानदार संघ, थोक वस्त्र विक्रेता, जेसिपीडिए, जेटा, रांची चैम्बर,

आरजटए, माहेश्वरी सभा, मारवाड़ी युवा मंच समेत कई संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *