शासी परिषद की बैठक मे अहम फैसला रिम्स की एएनएम,जीएनएम,आउट सोर्सिंग स्टाफ और अन्य रिम्स कर्मियों का वेतन अथवा मानदेय बढ़ाने की स्वीकृति

0
IMG-20251009-WA0027

RANCHI:   झारखंडा  का प्रमुख चिकित्सा संस्थान रिम्स राँची की 61 वी शासी परिषद की बैठक स्वास्थ मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता मे गुरूवार को संपन्न हुई।  बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर सहमति बनी।

 बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया को  निर्णय की जानकारी  दी।

झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज जस्टिस अमरेश्वर सहाय की उपस्थिति में शासी परिषद  की बैठक में त्योहारों को देखते हुए रिम्स की एएनएम,जीएनएम,आउट सोर्सिंग स्टाफ और अन्य रिम्स कर्मियों का वेतन अथवा मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

रिम्स शासी परिषद की बैठक में निर्णय  लिया गया कि रिम्स में जिन मरीजों की मौत इलाज के दौरान होगी। परिजन को यूपीआई के माध्यम से पाच हजार रूपये की सहायता राशि तत्काल दी जायेगी।

 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि इस पर करीब सात करोड़ की राशि हर वर्ष खर्च होगा।

और यह सुविधा सभी वर्गों के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रिम्स के पास 05 मोक्षवाहिनी है और अन्य मोक्षवाहिनी की खरीद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों