रिम्स स्टेडियम को ध्वस्त कर नए OPD कॉम्प्लेक्स बनाने का विरोध करेगा जेडीए

RANCHI: रिम्स स्टेडियम को ध्वस्त कर नए OPD कॉम्प्लेक्स बनाने की बात आगे बढ़ रही है जो रिम्स के तमाम छात्र छात्राओं के लिए चिंताजनक विषय है।
रिम्स जेडीए के अध्यक्ष डॉ अंकित कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि
हमने पहले भी इसके संबंध में रिम्स प्रबंधन को चिट्ठी लिखी थी और दुबारा ये बात दोहराना चाह रहे है कि हम स्टेडियम को ध्वस्त करने का विरोध करते है।
रिम्स स्टेडियम न केवल खेल कूद जैसी गतिविधियों का केंद्र है बल्कि यहां अन्य तरह के खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामुदायिक आयोजन होते आए है।
खेल कूद जैसी गतिविधियां हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ के बहुत ही महत्वपूर्ण है और इससे एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा भी मिलता है।
स्टेडियम के ध्वस्त होने पर यहां के बच्चों के पास कोई दूसरा विकल्प नई रहेगा एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का और इससे मानसिक स्वास्थ पर भी असर पड़ेगा।
डॉ अंकित ने कहा कि स्टेडियम का होना रिम्स कैंपस के लिए बेहद जरूरी है और अनुरोध है कि इस परियोजना पर पूर्ण विचार किया जाए अन्यथा रिम्स JDA इस परियोजना के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जायेगा।