RIMS, रांची में IOA PG टीचिंग कोर्स का सफल आयोजन

0
IMG-20251005-WA0015

देशभर से आए 75 से अधिक प्रतिभागी

RANCHI:  इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (IOA) द्वारा झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में तथा राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची के अस्थि शल्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से IOA पोस्टग्रेजुएट (PG) टीचिंग कोर्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम 5 अक्टूबर 2025 को रिम्स, रांची के परिसर में संपन्न हुआ।

इस आयोजन का नेतृत्व अस्थि शल्य चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गोविंद कुमार गुप्ता ने किया, जबकि डॉ. अभिषेक गुरिया ने आयोजन सचिव की भूमिका निभाई।
उनके कुशल निर्देशन और समन्वय से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली साबित हुआ।

देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों से आए 75 से अधिक स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) छात्रों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह आयोजन एक राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक सम्मेलन बन गया।

उद्घाटन सत्र में गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण पर जोर

<span;>कार्यक्रम का उद्घाटन रिम्स. के निदेशक प्रो. (डॉ.) राजकुमार ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि IOA और RIMS जैसे संस्थान मिलकर देश में गुणवत्तापूर्ण स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रशिक्षण को नई दिशा दे रहे हैं।

उन्होंने युवा डॉक्टरों को न केवल अकादमिक रूप से बल्कि नैतिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी उत्कृष्ट बनने का संदेश दिया।

इंटरएक्टिव लेक्चर और केस डिस्कशन बने मुख्य आकर्षण

दो दिवसीय इस शैक्षणिक कार्यक्रम में इंटरएक्टिव व्याख्यान, केस आधारित चर्चाएँ और वाइवा सत्र आयोजित किए गए।

देश के नामचीन ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों ने इन सत्रों का संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान कुल 10 लॉन्ग केस और 15 शॉर्ट केस प्रदर्शित और चर्चा किए गए।

इनमें ट्रॉमा, आर्थ्रोप्लास्टी, स्पाइन, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स इंजरीज़ जैसे विषय शामिल थे, जिससे प्रतिभागियों को क्लिनिकल ज्ञान और प्रायोगिक दृष्टिकोण दोनों का गहन अनुभव मिला।

समापन समारोह में मिला प्रोत्साहन

कार्यक्रम का समापन एक गरिमामय वैलेडिक्टरी (समापन) समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समारोह के दौरान प्रो. (डॉ.) गोविंद कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक संवाद से सक्षम और कुशल ऑर्थोपेडिक सर्जन तैयार होते हैं।

उन्होंने IOA नेतृत्व, RIMS प्रशासन, विशिष्ट फैकल्टी सदस्यों तथा सभी प्रतिभागियों के उत्साही सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय स्तर पर RIMS की पहचान और मजबूत

यह आयोजन न केवल IOA और RIMS के संयुक्त प्रयासों का प्रतीक रहा, बल्कि इससे रांची को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र के रूप में पहचान भी मिली।
प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके क्लिनिकल स्किल्स को निखारने और परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों