रिम्स अर्थोपेडिक सर्जन्स की टीम ने मरीज का सफल ऑपरेशन कर जान बचायी

0
Screenshot_20250812_155327_Facebook

RANCHI : 15 जुलाई 2025 को दुमका में एक पंडाल से गिरने के कारण बिहार निवासी एक युवक को शरीर में संवेदना का नुकसान, पीठ में दर्द तथा दोनों निचले अंगों में पूरी तरह से चलने-फिरने की शक्ति चली गई थी।

16 जुलाई 2025 को उक्त मरीज को रिम्स, रांची में भर्ती किया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा जांच में पाया मरीज के D12 vertebra में गंभीर चोट के साथ पूर्ण रूप से पैरालिसिस (Complete paraplegia) हो गया है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा 25 जुलाई 2025 को मरीज का सफलतापूर्वक Posterior decompression एवं Transpedicular screw fixation किया गया।

आज, 11 अगस्त 2025 को रोगी को स्वास्थ्य लाभ के साथ छुट्टी दे दी गई है। ऑपरेशन के बाद रोगी के निचले अंगों में संवेदना लौट आई है और आने वाले समय में फिजियोथेरेपी की सहायता से चलने-फिरने की क्षमता भी आ जाएगी।

रिम्स प्रबंधन ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मरीज को एक व्हीलचेयर प्रदान की है साथ ही उपायुक्त रांची एवं दुमका के सहयोग से मरीज को बिहार के सहरसा स्थित उसके घर तक नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था भी की।

रिम्स चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेंद्र बिरुआ ने चिकित्सकों एवं समस्त मेडिकल टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रिम्स सदैव मरीजों की संपूर्ण चिकित्सा एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *